India vs Ireland T20 Series in Hindi

भारत ने जसप्रीत बुमराह की नेतृत्‍व में (India vs Ireland T20 Series) आयरलैंड दौरे पर विजयी शुरुआत की। भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड को 2 रन से मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय कप्‍तान जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

India vs Ireland T20
India vs Ireland T20

India vs Ireland T20 Series in Hindi

टीम मेंबर्स India vs Ireland

भारत INDIAआयरलैंड IRELAND
जसप्रित बुमरा (कप्तान)पॉल स्टर्लिंग (कप्तान)
ऋतुराज गायकवाड़एंड्रयू बालबर्नी
यशस्वी जयसवालरॉस अडायर
तिलक वर्माहैरी टेक्टर
रिंकू सिंहगैरेथ डेलानी
वॉशिंगटन सुंदरकर्टिस कैम्फर
शिवम दुबेजॉर्ज डॉकरेल
शाहबाज़ अहमदफिओन हाथ
संजू सैमसनलोर्कन टकर
जितेश शर्मामार्क अडायर
रवि बिश्नोईजोशुआ लिटिल
प्रसीद कृष्णबैरी मैक्कार्थी
अर्शदीप सिंहथियो वान वोर्कोम
मुकेश कुमारबेंजामिन व्हाइट
आवेश खानक्रेग यंग

 

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन से जीत लिया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाकर अपना दबदबा बना लिया है।

आयरलैंड ने अपनी पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 139 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम भारत ने 6.5 ओवर में 47/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल बारिस के वजह से नहीं हो पाया। अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारतीय टीम को विजेता घोषित किया।

इस मैच (India vs Ireland T20 Series) में भारत के लिए दो तेज गेंदबाजों ने शानदार तरीके से अपनी वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने अपनी वापसी  करते हुए 11 महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेला। और पहले ही ओवर में दो विकेट भी चटकाए। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे थे, लेकिन वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी पर भी सभी की नजरें लगी थीं। और उन्होंने भी दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही तेज गेंदबाज सर्जरी के बाद मैदान में वापसी किया है और दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।

What happened in Ireland’s innings? आयरलैंड की पारी में क्या हुआ?

इस (India vs Ireland T20 Series) के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। वहीँ 327 दिन बाद वापसी कर रहे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में एंड्रयू बालबर्नी और लोरन टक्कर को आउट कर आयरलैंड को बैकफुट में ढकेल दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

आयरलैंड की टीम पावरप्ले में चार विकेट खोकर महज 30 रन ही बना सकी। भारत के लिए वापसी कर रहे बुमराह और कृष्णा ने आयरलैंड को बैकफुट में ढकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीच के ओवरों में रविबिश्नोई ने कप्तान  पॉल स्टलिंग और मार्क अडायर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

मात्र 31 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड के टीम बहुत ही मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन मार्क अडायर और कर्टिस कैंफर ने 28 रन जोड़ टीम को थोड़ी बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया। अडायर मात्र 16 रन बनाकर बिश्नोई का शिकार बने।

59 रन पर आयरलैंड के छह विकेट गिर गए थे। इसके बाद मैकार्थी ने कैंफर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन के ऊपर पहुंचा दिया। दोनों ने ही तेज गति से रन बनाए।

अंत में, अर्शदीप ने कैंफर को 39 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, मैकार्थी दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आये और उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 33 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 139 तक पहुंचाया।

(Arshdeep gave 22 runs in the last over)आखिरी ओवर में अर्शदीप ने 22 रन दिए।

India vs Ireland T20 Series in Hindi

अर्शदीप सिंह ने इस मैच में अपना आखिरी ओवर किया और 22 रन लुटा दिए। मैकार्थी ने उनके खिलाफ दो छक्के और एक चौका जड़ा। अर्शदीप ने इस ओवर में एक नो बॉल और एक वाइड बॉल भी की इसी वजह से आयरलैंड की टीम 139 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई, जबकि 17वें ओवर में ही आयरलैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। 19वें ओवर के बाद आरयलैंड ireland का स्कोर 117/7 था।

इस मैच में भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। अर्शदीप सिंह को मात्र एक विकेट मिला।

(Famous took two wickets in the first match) प्रसिद्ध ने पहले मैच में लिए दो विकेट

जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर आयरलैंड की शुरुआत खराब कर दी। सिर्फ बुमराह ही नहीं बल्कि चोट के बाद वापसी करने वाले और पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए। प्रसिद्ध ने भी पहले ओवर में ही विकेट चटकाया।

बावजूद इसके बैरी मैकार्थी के नाबाद 51 रन की बदौलत आयरलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर एक अच्छी टारगेट रखने की कोशिश की। जसप्रीतबुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। पारी के 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया। अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका अभी नहीं मिला।

(Camper-McCarthy shared a 57-run partnership) कैंफर-मैकार्थी ने 57 रन की साझेदारी की

आयरलैंड की मुश्किलें यहाँ पर बढ़ती नजर आयी। डॉकरेल (1) और मार्क अडेयर (16) के आउट होने पर आयरलैंड का स्कोर छह विकेट पर 59 रन हो चूका था। यहां से कर्टिस कैंफर और बैरी मैकार्थी ने 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी करते हुए आयरलैंड का स्कोर 100 के पार पहुँचाने में कामयाब हुए।

अर्शदीप ने 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाने वाले कैंफर को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ डाली। मैकार्थी 33 गेंद में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

(Yashasvi-Rituraj gave a good start) यशस्वी-ऋतुराज ने दी अच्छी शुरुआत India vs Ireland T20 Series in Hindi

140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 38 गेंद में 46 रन की साझेदारी पूरी की, लेकिन क्रैग यंग ने अपने पहले ही ओवर में पहले 23 गेंद में 24 रन बनाने वाले यशस्वी को और अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा (0) को आउट कर जोड़ी को तोड़ दिया।

गायकवाड़ 16 गेंद में 19 रन बनाकर और संजू सैमसन 1 रन पर नाबाद थे, उसी दौरान बारिश आने के कारण खेल को रोकना पड़ा। इस तरह आगे का खेल नहीं हो सका और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर जीत हासिल की।

(What did Jasprit Bumrah say after the match) मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने क्‍या कहा

जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए कहा, कि ”बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। मैंने एनसीए में काफी सत्र किए और लगातार  अभ्‍यास मैच खेले।मुझे ऐसा नहीं लगा कि किसी चीज की कमी खली या मैंने यहाँ कुछ नया किया है, तो इसीलिए इसका श्रेय मेरे स्‍टाफ को जाता है। वापसी करके बहुत हैप्पी हूं और हमेशा टीम के लिए योगदान देना हमें अच्‍छा लगता है।”

भारतीय कप्‍तान ने आगे कहा,कि ”मुझे जरा भी घबराहट नहीं थी। जब भी आप कप्‍तानी कर रहे होते हैं तो अपने प्रदर्शन से ज्‍यादा पूरी टीम के बारे में सोच रहे होते हैं। बहुत खुशी हुई कि आज का मौसम गेंदबाजों के लिए मददगार रहा। प्रत्‍येक मैच में आप कुछ ज्‍यादा  करना चाहते हो और हमेशा परफेक्‍ट मैच की खोज में  लगे रहते हो। आयरलैंड को इतना श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने धैर्य रखा और एक सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाकर दिखाया।” India vs Ireland T20 Series in Hindi

 

यह भी पढ़ें :- सड़क सुरक्षा में नागरिकों की भूमिका

Leave a Comment